highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : लॉकडाउन के दौरान साईं घाट पर घूमने वाले विदेशियों को टिहरी पुलिस ने दी अनोखी सजा

टिहरी : तपोवन क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय नागरिक लॉक डाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन इसी दौरान विदेशी नागरिक बिना वजह रोड़ पर घूमते हुए नजर आते रहते हैं .जब उनसे पूछा जाता है कि क्यों घूम रहे हो तो वह बोलते हैं. कि 7 बजे से लेकर 1 बजे तक रिलैक्सेशन पीरियड है. और हम शॉपिंग करने के लिए आए हैं.

चौकी प्रभारी विनोद कुमार द्वारा कर्मचारियों को साथ लेकर आज नीम बीच से लेकर साईं घाट तक गश्त की गई तो 10 विदेशी नागरिक गंगा किनारे चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए, जिनको वहीं मौके पर बैठाकर लॉक डाउन के नियमों के बारे में बताया यगया और बताया गया कि 10 बजे तक रिलैक्सेशन पीरियड केवल जरूरत का सामान खरीदने के लिए हैं। गंगा किनारे स्नान करने ध्यान करने या चहल कदमी करने के लिए नहीं है। इस पर विदेशी नागरिकों द्वारा इस बात की अनभिज्ञता जाहिर की गई कि उन्हें इस बात का पता नहीं है।

वहीं इसके बादत चौकी प्रभारी ने सभी विदेशी नागरिकों को 500 बार यह लिखने की सजा दी कि मैंने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया है मुझे माफ कर दो (I did not follow the lockdown. I am so sorry).
इस दौरान चौकी प्रभारी के साथ कॉस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार कॉस्टेबल विकास राय कॉन्स्टेबल अजय कुमार गश्त में शामिल रहे।

Back to top button