ऊधम सिंह नगर नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस के एसआई राजेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ आज सुबह शहर के महाराणा प्रताप चौक पर डियूटी कर रहे थे।इसी दौरान बगैर मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को एसआई राजेंद्र प्रसाद ने माला पहनाकर सम्मानित किया और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को मास्क भी भेंट मे दिया।
एसआई राजेंद्र प्रसाद ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को कोरोना वायरस के खतरनाक प्रभाव के बारे मे जानकारी दी, बिना मतलब के बाजार में ना घूमने एवं जरूरी काम से बाजार जाते समय मास्क लगाने की सलाह दी। एसआई राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें।
एसआई राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की अपील के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं दिखाई दे रही थी इसीलिए हमारी टीम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया ताकि अगली बार जब वे बाजार में आए तो मास्क जरूर पहन कर आए और बेवजह घूमने वाले लोगों को भी चेतावनी दी गई कि आगे से अगर बेवजह घूमते दिखाई दिए तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।वही जब लोगों को एसआई राजेंद्र प्रसाद की गांधीगिरी की जानकारी मिली तो लोगों ने एसआई राजेंद्र प्रसाद की पहल को जमकर प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एसआई राजेंद्र प्रसाद की जमकर तारीफ की।