Haridwarhighlight

उत्तराखंड : स्क्रैप गोदाम में घुसकर चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : जिले के पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ कलां में स्क्रैप के गोदाम में घुसकर चैकीदार की हत्या कर दी गई। गार्ड के सिर पर लोहे की रॉड और ईंट से कई वार किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोदाम से मृतक का मोबाइल फोन, एक घरेलू गैस सिलिंडर, एलईडी टीवी भी गायब मिले हैं। एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।

करीब छह माह से चैकीदारी कर रहा शाहिद गोदाम में ही रहता था। बृहस्पतिवार की सुबह जब गोदाम मालिक सैफ वहां पहुंचा तो चारपाई पर शाहिद का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ राजन सिंह, एसओ सुखपाल मान मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से खून से सनी एक लोहे की रॉड, एक ईंट बरामद हुई। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि इन्हीं से हमला कर चैकीदार की हत्या की गई है।

Back to top button