highlight

उत्तराखंड: पुलिस ने किया था होम क्वारंटीन, हेलमेट बेचता मिला, रहें सावधान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया। कुछ लोग नियमों का पालन भी कर रहे हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। नियमों का पालन करने के बजाय वो खुलेआम उनका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही मामले कई जगहों पर नजर आ रहे हैं। देहरादून में भी एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है।

पुलिस ने एक शख्स का होम क्वारंटीन किया था। उसने खुद ही पुलिस चैकी में फार्म भी भरा था, लेकिन पुजिस उसकी जांच के लिए निकली तो वो घर के बजाय सड़क पर हेलमेट बेचता नजर आया। एक दूसरा शख्स घर पर ताला लगाकर गायब है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईएसबीटी चैकी प्रभारी विवेक भंडारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश गुप्ता ने 20 मई को बदायूं यूपी से आकर चैकी आईएसबीटी पहुंचकर होम क्वारंटीन का फार्म भरा।

इसके अनुसार उसे 14 दिन तक घर में रहना था। जांच करने पर वो आईएसबीटी चैक के पास हेलमेट बेचते मिला। पुलिस को पास आता देखकर राकेश गुप्ता भाग गया। होम क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मांडूवाला में 11 मई को सुरेश गुप्ता को बाहर से आने पर होम क्वारंटीन कराया गया था। लेकिन, वो अपने घर में नहीं है, उसके घर पर ताला   हुआ है।

Back to top button