highlightUttarkashi

उत्तराखंड : पुलिस सिपाही यात्रियों को कर रहा था परेशान, DGP के आदेश पर सस्पेंड

cabinet minister uttarakhand

 

उत्तरकाशी : बड़कोट में पुलिसकर्मी के यात्रियों को परेशान किये जाने संबंधी सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई की। डीजीपी के आदेश पर एसपी उत्तरकाशी ने आरोपी पुलिस सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

जांच के दौरान अंकुर चौधरी, थाना बड़कोट के सिपाही अंकर का होना पाया गया, जिसको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षित और सुगम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। चाराधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है।

यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button