highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुलिस ने यहां दबोचे सट्टेबाज, इतनी रकम बरामद

cm pushkar singh dhami

रुद्रपुर: कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने सट्टा लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से लगभग 31 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने दो बाइकों को भी जब्त किया है। पुलिस को इनकी शिकायत काफी समय से मिल रही थी। आज वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

रुद्रपुर पुलिस द्वारा पांच व्यक्तियों को हार-जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 52 पत्ते ताश ₹30 हजार 120 रुपये नगद पुलिस किया गया। पकड़े गए आरोपी आसाराम निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर, प्रमोद भूरारानी रूद्रपुर, जीत पाल निवासी भूरारानी रूद्रपुर, शेखावत उझानी निवासी सुभाष कलोनी रुद्रपुर, छोटेलाल निवासी सुभाष कालोनी के रहने वाले हैं।

इन सभी को जुए में हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। पांचों अभियुक्त गणों के खिलाफ मामला पंजीकृत करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पांचों को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने नशाखोरी और जुए के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button