Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पुलिस ने बहादुरी से बचाई आग की लपटों के बीच फंसे 6 मजदूरों की जान

breaking uttrakhand newsदेहरादून: आज तड़के ब्रेड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री में रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हो गई, जिससे वहां भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री के 6 मजदूर भीतर ही फंस गए थे, जिनको पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए बचा लिया। धमाके इतने जबरदस्त थे कि आसपास के लोग सुबह अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए थे।

घटना आज तड़के चार बजे की है। लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस ने फंसे हुए छह मजदूरों को अपनी जान पर खेलकर आग से बचाया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Back to top button