लक्सर- खुफिया विभाग और कलियर पुलिस की टीम ने कलियर में चैकिंग और सत्यापन के दौरान एक 65 वर्षीय बंगलादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
कलियर थाने में सीओ रुड़की एसके सिह ने खुलासा करते हुए बताया कि कलियर पुलिस और एलआईयू की टीम ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कलियर दरगाह क्षेत्र में चैकिंग और सत्यापन अभियान चला रही थी। दरगाह क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा था। उसके हाव-भाव से पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई। व्यक्ति को थाने लाकर एलआईयू की टीम ने व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद पकड़े गए विदेशी व्यक्ति ने अपना नाम नासिर अहमद पुत्र अब्दुल मुमताज निवासी अमलीकोला थाना ढाका चौक जिला ढाका, बंगलादेश बताया।
बॉर्डर पार कर आया था भारत
एलआईयू प्रभारी दर्शन सिह ने बताया कि बंगलादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह कलियर दरगाह क्षेत्र में दो माह से रह रहा है और वह कलियर दरगाह क्षेत्र में भींख मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा था। उसने यह भी बताया कि वह फरवरी माह में बॉर्डर पार कर भारत आया था। इससे पहले वह कोलकाता, दिल्ली निजामुद्दीन और अजमेर शरीफ की दरगाहों पर रहा है। वहाँ पर भी वह भींख मांगता था। बंगलादेशी नागरिक से कोई पासपोर्ट नही मिला है। बंगलादेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी, पासपोर्ट अधिनियम, में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।