किच्छा। : पुलभट्टा पुलिस ने नशे के तीन बड़े सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की…इसे पुलिस की बहुत बड़ी गिरफ्तारी माना जा रहा है क्योंकि पुलिस को आरोपियों के पास से 573 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी कीमत पुलिस ने लगभग 60 लाख रुपये बताई है।
शुक्रवार को एएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाने की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार अकरम पुत्र बाबू एवं इकरार पुत्र वसीर निवासी फतेहगंज बरेली को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 273 ग्राम स्मैक बरामद की।
आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने नन्हे पुत्र अजीमुल्ला निवासी फतेहगंज बरेली को ग्राम बरा के पास से 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि आरोपी रुद्रपर एवं किच्छा में स्मैक की सप्लाई देने आ रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्य सप्लायर की तलाश कर रही है।