UttarakhandBig News

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। राष्ट्रीय व इससे उच्च स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से पहले आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के दौरान खिलाड़ियों को मिलने वाला दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है।

खिलाड़ियों के भोजन भत्ते की दर बढ़ाने का आदेश जारी

खेल मंत्री रेखा आर्या ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस बारे में अधिकारियों को निर्देश जारी किया था। मंत्री का कहना था कि खिलाड़ियों के लिए 250 रुपए दैनिक भोजन भत्ता पर्याप्त नहीं है, इसलिए इसे साई जैसी संस्थाओं द्वारा वर्तमान में दिए जा रहे भत्ते के समकक्ष करना जरूरी है। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

खिलाड़ियों को अब बढ़ी हुई दर से मिलेगा भोजन भत्ता

मंत्री ने बताया कि इसके तहत प्रदेश के सभी खेल छात्रावासों और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों को दैनिक भोजन भत्ता अब 400 रुपए प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय स्तर व इससे उच्च स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से पहले आयोजित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविरों में भी खिलाड़ियों को नई बढ़ी हुई दर से भत्ता दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविरों के दौरान खिलाड़ियों के अलावा कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ को भी बढ़ी हुई दर से भोजन भत्ता मिलेगा।

प्रदर्शन में आएगा गुणात्मक सुधार: मंत्री

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भोजन भत्ता बढ़ने से अब खिलाड़ियों को ज्यादा पौष्टिक आहार उपलब्ध हो सकेगा। इससे उनके प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार आएगा। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है और यह भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button