
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार पिथौरागढ़ में रसैपाटा-खनपर सड़क पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे एक की मौत और एक घायल हो गया। जानकारी मिली है कि पिकअप वाहन सड़क निर्माण का सामान ला रहा था तभी खनपर ग्राम पंचायत के भगवती मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिर। स्थानीय निवासी ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मनमोहन तिवारी को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल इलाज चल रहा है.