मिली जानकारी के अनुसार पगना निवासी संतोष कुमार (18) पुत्र गुडरी लाल ईराणी के तोक झींझी से रिश्तेदार की सगाई में कुछ लोगों के साथ ईराणी के तोक पाणा बनाली जा रहा था। रास्ते में ईराणी के पास संतोष का बर्फ में पैर फिसल गया और वह 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों ने उसकी चीख पुकार सुनी और उसकी मदद के लिए आए लेकिन ऊंची पहाड़ी होने के कारण लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोग युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी मिली है कि संतोष के बर्फ में काफी देर तक पड़े रहने के कारण उसे ठंड लग गई और उसी कारण उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।