highlightNainital

उत्तराखंड : गर्मी बढ़ते ही पानी के लिए तरसे लोग, जलसंस्थान के हवाई दावे

cabinet minister uttarakhand

हल्द्वानी: पहाड़ों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी सामने आने लगी है। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। कई गांव में पानी की बूंद बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। हल्द्वानी के पास कटघरिया बजनिया हल्दू इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है।

पिछले 1 सप्ताह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई टैंकरों के जरिए की जा रही है। हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि लोग निजी टैंकर मंगाने पर मजबूर हो गए हैं। इससे परेशान होकर आज ग्रामीणों ने धरना देकर जल सस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल संस्थान कार्यालय में अधिकारियों के मौजूद ना होने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया।

उन्होंने कहा कि जल संस्थान को कई बार पेयजल संकट से अवगत कराया गया है। लेकिन, अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। लिहाजा जब तक पेयजल संकट से निजात नहीं मिलेगी तब तक वह जल संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

Back to top button