highlightNainital

उत्तराखंड : लोगों को नहीं होगी दिक्कत, रोड़वेज चलाएगा अतिक्ति बसें

bhaayi dooz

 

हल्द्वानी : परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दीपावली और भैया दूज पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को अतिरिक्त चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारी की है। त्योहारों के मद्देनजर आगे भी परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन करेगा यही नहीं कोरोना काल में परिवहन विभाग को भारी नुकसान हुआ है।

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि अभी सरकार द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों के 1 महीने का वेतन दे दिया गया है तथा जल्द ही अन्य माह का भी वेतन दिया जाएगा और सरकार इस और प्रयासरत है कि परिवहन निगम को घाटे से उभारकर नियमित रूप से कर्मचारियों को उनका वेतन मिले और उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में भी यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है।

Back to top button