highlightNainital

उत्तराखंड: मस्जिदों में छुपे थे यूपी और दिल्ली के लोग, छापा मारकर कोरोना जांच के लिए सैंपल

breaking uttrakhand newsरामनगर: कोतवाली पुलिस ने नगर में स्थित दो मस्जिदों में बाहर से आए 25 लोगों के मामले में मौके पर पहुंचकर मस्जिद में ठहरे इन सभी लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर स्वास्थ्य जांच कराई। गूलरघटटी की नगीना मस्जिद में 11 और बड़ी मस्जिद खताड़ी में 14 लोग रामपुर, मुरादाबाद और दिल्ली से आकर 20 मार्च से इन मस्जिदों में रह रहे थे।

पुलिस ने मस्जिदों को पहले ही हिदायद दी थी कि किसी भी बाहर से आने वालों की पूरी जानकारी पुलिस को दी जाए, लेकिन मस्जिद प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी। सूचना मिलने पर दोनों मस्जिदों में पुलिस के साथ चिकित्सकों की एक टीम पहुंची और उनकी स्वास्थ्य जांच की। ब्लड सैंपल भी लिए गए। सभी को कड़ी हिदायद की गई है कि जब तक जाने के लिए नहीं कहा जाएगी, वो शहर छोड़कर नहीं जाएंगे। मस्जिदों में ठहरे इन बाहरी लोगों के संपर्क में जिनते भी स्थानीय लोग आए हैं। उन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है। सभी को खोजकर स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी।

Back to top button