highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: भालू के आतंक से दहशत में लोग, दो ग्रामीणों पर किया हमला

attacked two villagers

कोटद्वार: पौड़ी जिले के चाकीसैंण तहसील क्षेत्र में भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक सप्ताह में भालू ने तीन हमलों में तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।

रेंजर पैठाणी रश्मि ध्यानी ने बताया कि मामला शनिवार का है। दोपहर में मेरोली गांव की ग्रामीण किरन देवी पर भालू ने हमला कर दिया। किरन देवी को चाकीसैंण अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि शनिवार देर रात शादी से घर लौट रहे ग्राम कुचोली निवाशी राम सिंह पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में राम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। रेंजर ने बताया कि राम सिंह को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है।

भालू के आतंक की बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ ही भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय बाहर जाने से बचें। इसके साथ ही जंगल जाते समय अकेले जंगल का रुख ना करें।

Back to top button