Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कर्फ्यू के फैसले से डरे लोग, डरा रही है बाजार में उमड़ी भीड़, देखें…VIDEO

https://youtu.be/A7CjnW_zszs

 

देहरादून: राज्य के कई जिलों के डीएम ने अपने-अपने जिलों में कोरोना कर्फ्यू का ऐलान क्या किया। बाजार में लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी की पूरा शहर जाम हो गया। कोरोना संमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी माना जा रहा है, लेकिन बाजार में जो नजारा नजर आया, उससे देखकर कोई भी डर जाएगा। बाजार में स्थिति यह रही कि हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे थे।

राजधानी देहरादून में भी कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। इसके चलते लोग बाजार से सामान लेने के लिए घरों से निकल पड़े। लोगों को लाॅकडाउन जैसे हालात होने की आशंका है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बाजार में सभी जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। इतना जरूर है कि उसमें लिए समय तय किया गया है। बावजूद लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए।

Back to top button