देहराूदन: पाॅक्सो कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। मासूम बच्ची से दरिंदगी और फिर उसे मौत के घाट उताने के एक मामले में दोहरादून के पाॅक्सो कोर्ट नजीर पेश करते हुए आरोपी को मौत की सजा सुनाई है। 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार करने वाले दोषी जयप्रकाश को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई गयी है।
आरोपी जयप्रकाश ने 10 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। मामला देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के सिंघनी वाला का है। जहां पिछले साल 28 जुलाई को आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। पाॅक्सो कोर्ट न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने 320, 201, 376, 377 और पाॅक्सो अधिनियम 5/6 के तहत दोष साबित होने पर मौत की सजा सुना दी। उत्तराखंड में ये अब तक का ऐसा पहला मामला है।