देहरादून : एक दुखी परेशान माता-पिता को आप सभी की मदद की दरकार है. दरअसल कारगी चौकी ग्रांट निवासी एक 17 साल का लड़का कई दिनों से लापता है जिसे ढूंढने में माता-पिता ने जी-जान लगा दी है लेकिन अभी तक उनके गुमशुदा बेटे कुछ पता नहीं लग पाया है. गुमशुदा लड़के के माता-पिता परेशान हैं औऱ बेटे को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. गुमशुदा के परिवार वालों ने पुलिस से भी मदद मांगी है लेकिन अभी तक लड़के का कुछ पता नहीं लग पाया है. गुमशुदा लड़के माता-पिता और पुलिस ने आम जनता से मदद की अपील की है.
18 जुलाई 2019 से लापता बेटा, आम जनता से मांगी मदद
मिली जानकारी के अनुसार गुमशुदा लड़के का नाम आदित्य भारद्वाज पुत्र अतुल कुमार शर्मा है जो कि कारगी चौक ग्रांट-111, देहरादून के निवासी है. गुमशुदा लड़के के माता-पिता ने पुलिस की मदद मांगते हुए बताया कि उनका बेटा साइकिल पर सवार था जो कि 18 जुलाई 2019 से लापता है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के दोस्तों के घरों में जाकर भी देखा और पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. उन्होंने पुलिस को भी तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस के हाथ भी खाली है. लेकिन अब भी परिवार वालों ने हार नहीं मानी है. गुमशुदा के माता पिता ने अब आम जनता से मदद मांगी है.
पहचान
आयु 17 साल, रंग सांवला, कद-5 फुट दो इंच, काली पेंट, ग्रे कमीज पहने एक काला बैग हाथ में लिए है और साइकिल पर 18-7-2019 दोपहर लगभग 3 बजे से घर से लापता है.
कोई भी जानकारी मिलने पर आप इन नंबरों पर सम्पर्क करें
मोबाइल नंबर-9837620949, 8126857169