Dehradun

उत्तराखंड पंचायत चुनाव : नहीं होगा मतदान!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए 12 जिलों में तीन चरणों में मददान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी वहीं पहले चरण के लिए कल मतदान होगा, लेकिन पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी रोचक जानकारी ये है कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में कई पदों के लिए मतदान ही नहीं होगा.

जी हां 12 जिलों में ग्राम प्रधान के 1473 पदों पर मतदान की प्रक्रिया नहीं होगी क्योंकि 1473 गांवों के लागों ने अपनी ग्राम सभा के प्रधान का निर्विरोध चयन कर लिया है. वहीं 294 क्षेत्र पंचायत और 9 जिला पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए है जिनके लिए वोटिंग नहीं होगी।

Back to top button