Haridwar : उत्तराखंड में दर्द वाला लव : प्रेमी ने किया शादी से इंकार और सीधे पहुंच गया अस्पताल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में दर्द वाला लव : प्रेमी ने किया शादी से इंकार और सीधे पहुंच गया अस्पताल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार से एक गजब का प्रेम से संबंधित मामला सामने आया है जिसमे प्रेमी ने प्रेमिका के शादी को ऑफर को ठुकरा दिया औऱ उसके बाद प्रेमी सीधे अस्पताल पहुंच गया।  जी हां बता दें कि मामला हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र का है जहां एक युवक-युवती का अफेयर चल रहा था लेकिन जब प्रेमिका ने प्रेमी को शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने इंकार कर दिया. बस फिर क्या था प्रेमी अस्पताल पहुंच गया जहां वो भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस में युवकी के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी क्षेत्र निवासी युवक फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता है। युवक की क्षेत्र की ही एक लड़की से अफेयर चल रहा था। रविवार शाम युवती प्रेमी से मिलने उसकी रेहड़ी पर जा पहुंची। वहीं दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हो गया। जानकारी मिली है कि युवती ने युवक को शादी का वादा पूरा करने को कहा लेकिन युवक ने ये कहकर शादी से इंकार कर दिया कि कोरोना का कहर है और काम नहीं चल रहा है। बस फिर क्या लड़की को गुस्सा आ गया और लड़की ने गुस्से में आकर जमकर खरी-खोटी सुनाई औऱ फिर आग बबूला होते हुए पकौड़े तलने के लिए गैस पर रखी तेल की खौलती कढ़ाई युवक के उपर उलट दी, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया। वहीं युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक ने य़ुवती के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

Share This Article