सितारगंज (उधमसिंह नगर) : कोर्ट के आदेश के बाद जहां लगभग पूरे प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था…निकाय चुनाव के चलते ये कार्रवाही बीच में रोकनी पड़ी…जिसके बाद एक बार अतिक्रमण पर कार्रवाही शुरु की गई. जी हां सितारगंज में भी अतिक्रमण अभियान आज से शुरू हो गया है मुख्य बाजार में बीच रोड से 30 फुट से दोनों साइट अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
600 व्यापारियों को नोटिस जारी कर दी गई 15 दिन के अंदर अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी
प्रशासन की सख्ती के बाद शहर में अतिक्रमण अभियान सफल दिखाई देता नजर आ रहा है. अभी तक कोई भी विरोध व्यापारियों की तरफ से प्रशासन के सामने नहीं किया गया है। आपको बता दें कि 14 दिसंबर को प्रशासन द्वारा लगभग 600 व्यापारियों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी दी गई थी जिसके बाद नोटिस का समय 29 दिसंबर को समय पूरा हो गया था लेकिन नववर्ष को देखते हुए प्रशासन ने 2 जनवरी का समय दिया था जो आज पूरा हो गया और आज सुबह से ही अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है सुबह से मुख्य चौक से अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया।
ही उपजिलाधिकारी ने बताया कि खटीमा रोड से लेकर अमरिया रोड तक।सिडकुल चौक से लेकर मुख्य बाजार तक अतिक्रमण को हटाया जायगा। साथ ही कहा जब तक पूरे शहर में अतिक्रमण नहीं जाएगा तब तक अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।