पौड़ी : मंगलवार को पौड़ी से देहरादून जा रहे कार सवारों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 4 लोगों को मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा पौड़ी, द्वारीखाल विकासखंड के सिलोगी के पास बड़ेतखाल में हुआ लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली. पुलिस और एसडीआरएऱ की इस हादसे की जानकारी बुधवार सुबर मिली जबकि हादस मंगलवार का बताया जा रहा है. वहीं आज जानकारी मिलने पर थाना लक्ष्मण झूला से थाना अध्यक्ष समेत रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई. जिसमें चार लोग मृत पाए गए.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पौड़ीसे देहरादून शादी में शामिल होने जा रहे थे लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई.