देहरादून: सरकार ने कोविड कफ्र्यू को आज से 25 मई तके लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में लोगों को जरूरी सामान के लिए एक दिन वह भी केवल तीन घंटे का समय दिया जाएगा। तय किया गया है कि शहर में पूरचून की दुकानें 21 मई को सुबह सात से 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। इससे पहले तीन दिन के अंतराल पर 14 मई को दुकानें खोली गई थीं।
देहरादून डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक शासन के आदेशानुसार फल-सब्जी, दूध और सरकारी राशन के प्रतिष्ठान पूर्व की भांति रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खोले जाएंगे। इसके अलावा पशु चारे और इससे जुड़े प्रतिष्ठानों को भी रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
होटल और रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी के लिए खोलने की छूट दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए प्रविधानों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।