Chamolihighlight

उत्तराखंड : सदन में दूसरे दिन विपक्ष ने उठाई लाठीचार्ज और महंगाई पर चर्चा की मांग

Breaking uttarakhand news

चमोली: सदन के दूसरे दिन चमोली आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने प्रश्नकाल स्थगित कर नियम-58 में लाठीचार्ज पर चर्चा और 310 में महंगाई पर चर्चा की मांग उठाई। प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मांग उठाई।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपील प्रश्नकाल चलने दें। स्पीकर ने चर्चा की मांग स्वीकारी। उन्होंने कहा कि शून्यकाल में चर्चा होगी। एक सवाल के जवाब में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के लिए डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लान बना रहे हैं। उन्होंने वन एवं पर्यावरण मंत्री ने चमोली आपदा पर जवाब जारी किया।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केदारनाथ आपदा से क्सा सबक लिया ? कहा कि सरकार ने क्यों नहीं कोई अलार्मिंग सिस्टम विकसित किया गया। कांग्रेस विधायक काजीनिजामुद्दीन ने सवाल किया कि क्या सरकार पर्यावरण को लेकर कोई नीति बना रही है, ताकि चमोली जैसी आपदा न हो।

Back to top button