देहरादून : कई बार आपने ऐसी खबरें देखी और सुनी होगी कि किसी बाबा ने अपने भक्तों को ठग लिया, लेकिन ये खबर चैंकाने वाली है। मां-बेटा पहले बाबा के भक्त बने और फिर बाबा को करोड़ों को चूना लगा दिया। चूना ऐसा कि बाबा के होश उड़ गए। बाबा की तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। नेहरू काॅलोनी निवासी मां-बेट ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और श्री निरंजनी अखाड़ा के पूर्व सचिव संत रामानंद पुरी से 43.70 लाख की नगदी समेत 90 लाख की धोखाधड़ी की।
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि मां और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों ने 43.70 लाख की नगदी के अलावा रामानंद पुरी की लग्जरी कार, 20 लाख रुपये की कीमत वाला हीरों का हार, 4 लाख रुपये की सोने की चेन के अलावा अन्य कीमती सामान भी हड़प लिया। पहले तो बाबा बातचीत के जरिये सामान वापस देने की बात कहत रहे, लेकिन जब मां-बेटा नहीं माने तो मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर हरिद्वार निवासी महंत रामानंद पुरी शिष्य गुरु निरंजनदेव ने शिकायत देकर बताया कि वे लंबे समय तक पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट में पदाधिकारी रहे हैं।
उनकी शिष्या नीलम शर्मा पत्नी भूपेंद्र शर्मा निवासी देहरादून का उनके पास आना जाना था। कई साल पहले रामानंद पुरी की तबीयत बिगड़ गई थी। आरोप है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नीलम शर्मा उनको देहरादून ले गई। आरोप है कि उनकी देखभाल के लिए अलग से कमरे का निर्माण कराने की बात नीलम शर्मा ने कही थी। जून 2018 से 11 मार्च 2020 तक मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने 42.70 लाख रुपये रामानंद पुरी के बैंक खाते में जमा किये और उनके हरिद्वार से देहरादून आने-जाने के लिए लग्जरी कार भी दी। आरोप है कि जून 2018 में नीलम शर्मा व उनका बेटा अभिषेक शर्मा मनसा देवी मंदिर स्थित उनके कमरे में आये और एक हीरों की माला कीमत 20 लाख, चार सोने की चेन कीमत 4 लाख, एक लाख रुपये की नगदी और अन्य कागजात ले गए।
इसके बाद रविंद्र पुरी और दीपक कुमार रामानंद पुरी को नीलम शर्मा के पास से अपने साथ हरिद्वार ले आए और अलीगढ़ से उनका उपचार कराया। वापस आने पर उन्होंने कुछ नहीं लौटाया। 42.70 लाख की नगदी भी धोखाधड़ी कर निकाल ली। लग्जरी कार अभिषेक शर्मा के नाम ट्रांसफर करा दी। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नीलम शर्मा और उनके बेटे अभिषेक शर्मा ब्लॉक-सी लेन-4 सरस्वती विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।