रुड़की : फेसबुक पर प्यार और फिर शादी उसके बाद घरवालों को बेहोश कर फरार हो गयी लुटेरी दुल्हन। पुलिस अब दुल्हन की तलाश में जुटी है वहीं परिजनों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
मामला कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहनपुरा का है यहां के निवासी युवक की एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। बात आगे बढ़ी तो मामला मोहब्बत से शादी तक जा पहुंचा और करीब दो सप्ताह पहले युवक और युवती की रीतिरिवाज से शादी हो गयी। परिवार खुश था दुलहन भी जमकर उनकी सेवा कर रही थी लेकिन शनिवार रात कुछ ऐसा हुआ कि पूरा परिवार अब अस्पताल में भर्ती है।
परिवार के लोगों का आरोप है कि उनकी दुल्हन लुटेरी निकली. शनिवार रात पूरे परिवार के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी, जेवर, मोबाइल फोन लूटकर हुई फरार हो गयी। सुबह पड़ोसियों ने परिवार की कोई गतिविधि नही देखी तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। घर मे परिवार के लोगों की हालत देखकर मामले को पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को बेहोशी की हालत मेंअस्पताल में भर्ती कराया। अब सिविल अस्पताल में पीड़ित परिवार के 7 सदस्यो का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।