Dehradunhighlight

उत्तराखंड: फर्जी अकाउंट बनाकर अपलोड कर दी लड़की की अश्लील फोटो, रिश्तेदारों को भेजे गंदे मैसेज

aiims rishikesh

देहरादून: सोशल मीडया का गलत उपयोग आम बात हो गई है। एसे ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। यहां युवक ने युवती का फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर उससे पीड़िता के जानने वालों और रिश्तेदारों को अश्लील संदेश भेजे गए। साथ ही नशे का सेवन करने जैसी फोटो बनाकर डाल दी। पीड़ित को पता लगा तो वह डिप्रेशन में चली गई। उसके परिजनों ने अब साइबर थाने में शिकायत की है।

शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली इंचार्ज प्रदीप राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी युवती ने साइबर थाने शिकायत की। शिकायत में बताया गया है कि 2019 में उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई। उससे पीड़ित के सगे संबंधियों और दोस्तों को गलत-गलत संदेश और फोटो भेजे। वहीं एकाउंट स्टेटस पर नशीले पदार्थ बेचने की फोटो लगाई। पीड़िता के दोस्त ने संपर्क किया तो उसने एक मोबाइल और खाता नंबर दिया। आरोपी को इंस्टाग्राम खाता बंद करने का मैसेज किया तो पीड़िता के साथियों को उसने धमकी दी।

इसके बाद पीड़िता डिप्रेशन में चली गई। उसने पिता और परिजनों को घटना बताई तो साइबर थाने में शिकायत की गई। शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता इस मामले को लेकर काफी परेशान चल रही थी। जिससे वह कुछ बता भी नहीं पा रही थी। जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी। परिजनों को बताने पर इस मामले में उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button