हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर में एक युवक पर नाबालिग छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने का आऱोप है जिसकी शिकायत छात्रा के परिजनों ने पुलिस से की है औऱ तहरीर सौंपी है.
फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
बता दें कि छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि युवक दबंग परिवार से आता है. जिसने जबरस्ती छात्रा की आपत्तिजनक खींच ली औऱ अब वो उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर शादी करने का दबाव बना रहा है। जिसके बाद उन्होंने छात्रा का स्कूल जाना भी बंद करा दिया. उनको हर बार डर सता रहा है कि दबंग परिवार से तालुक रखने वाला युवक उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी न कर दे.
डरा धमका कर खींची आपत्तिजनक फोटो-परिजन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की 15 साल की बेटी पड़ोस के गांव के एक सरकारी स्कूल में 10वीं की छात्रा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों गांव के दूसरे समुदाय के युवक ने छात्रा को डरा धमकाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो अपने फोन में खींची औऱ अब वहीं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा है। परिजनों का कहना है कि बार-बार युवक रास्ता रोककर छात्रा को यहीं धमकी देता आ रहा है जिसके बाद उन्होंने छात्रा का स्कूल जाना बंद करा दिया है।
वहीं युवक की हरकतों से परेशान होकर शुक्रवार देर शाम छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पहुंचे औऱ पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.