Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अब आपकी नहीं सरकार की मर्जी से कटेगा आपका टिकट

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली से देहादून आने वालों को टिकट अब आपकी नहीं। बल्कि सरकार की मर्जी से कटेगा। सवारियां दिल्ली से सीधे देहरादून के लिए ही चढ़ेंगी। मतलब साफ है कि बीच रास्ते में अब कोई नहीं उतर पाएगा।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीधे आईएसबीटी से ही सवारियां बस में चढ़ेंगी और यहीं उतरेंगी। जिला प्रशासन ने आईएसबीटी के स्टेशन मास्टर को यह निर्देश दिए हैं कि जो सवारी दिल्ली से देहरादून तक बस का सफर कर रही है, उसे बीच में कहीं भी न उतारा जाए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां सवारियों की रैंडम कोरोना एंटीजन जांच करेगी। यात्रियों का पूरा नाम-पता नोट करने के बाद जाने दिया जाएगा। रैंडम जांच शुरू की जा चुकी है। किसी भी सवारी को बिना मास्क बस के भीतर कतई एंट्री नहीं दी जाएगी।

Back to top button