highlightNainital

उत्तराखंड : अब पार्सल पहुंचने में नहीं होगी देरी, शुरू हो गई है नई सेवा

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: अब पोस्ट ऑफिस से आपके पार्सल की डिलीवरी में कोई लेटलतीफी नहीं होगी। क्योंकि भारतीय डाकघर ने अब मॉडल डिलीवरी सेंटर की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से उसी दिन आपके पार्सल की डिलीवरी कराएगा इसके लिए छोटे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। हल्द्वानी मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाईं ने बताया कि पार्सल का कारोबार बढ़ता जा रहा है।

लोग ऑनलाइन सामान की डिलीवरी भी करते हैं, लिहाजा डाकघर भी अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए डोर टू डोर वितरण प्रणाली मजबूत करते हुए पार्सल वितरण सेवा पूरे दिन उपलब्ध करा रहा है। मॉडल डीलीवरी सेंटर में पार्सल के रखरखाव ट्रेसिंग के साथ-साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही पार्सल आने के तत्काल बाद तुरंत उस की छंटनी कर डिलीवरी का काम शुरू कर दिया गया है।

Back to top button