देहरादून : उत्तराखंड में सड़क हादसे का ग्राफ लगातार बढ़ा है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी इसमें कमी नहीं आई है…सड़क हादसे का मुख्य कारण सड़कों का बदहाल होना, ओवर स्पीड, नियमों का उल्लंघन, वाहन चालके के नशे में होना पाया गया है. जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड की यातायात पुलिस अब एक नयी ट्रिक अपनाने जा रही है.
पांच मेगापिक्सल कैमरों से युक्त 219 एल्कोमीटर खरीदे
जी हां अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों खैर नहीं…अगर आप शराब पीकर वाहन चला रहे हैं तो अब आपकी फोटो एल्कोमीटर में कैद होगी। जिसमे आप औऱ आपकी गाड़ी का नंबर होगा औऱ फिर आप पर आवश्यक कार्रवाही की जाएगी. अब तक यातायात पुलिस ने पांच मेगापिक्सल कैमरों से युक्त 219 एल्कोमीटर की खरीदें है जिसे 13 जिलों की पुलिस को आवंटित भी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के लिए डीआईजी यातायात केवल खुराना ने सीपीयू और यातायात पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए यातायात पुलिस की ये पहल किस हद तक काम करेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा.