Big NewsNainital

उत्तराखंड : हाईकोर्ट का CS को नोटिस, एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश

Breaking uttarakhand news

नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को अवमानना का नोटिस जारी किया है। उनको तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा है कि कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया। मामले की सुनवाई सोमवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई।

इस मामले को लेकर हल्द्वानी के हिमांशु जोशी ने अवमानना याचिका दायर की थी। याचिका में कहा है कि 2018 में हाई कोर्ट ने विनियमितीकरण नियमावली यानी संविदा कर्मचारियों को सरकारी नौकरी में रेगुलर करने वाली नियमावली को निरस्त कर दिया था। साथ ही कोर्ट ने इन सभी पदों को सीधी भर्ती से भरने का आदेश दिया था, बावजूद इसके अब तक कोई भी कार्रवाई सरकार ने नहीं की और याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर भी कोई निर्णय नहीं लिया है। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button