Big News : उत्तराखंड : नींद में वन विभाग, किसी को नहीं दिख रहे पिंडर के धधकते जंगल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नींद में वन विभाग, किसी को नहीं दिख रहे पिंडर के धधकते जंगल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
forest minister harak singh rawat

चमोली : लगता है उत्तराखंड  वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गहरी नींद में हैं। क्योंकि वन विभाग के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को थराली मध्य पिंडर रेंज धधकते जंगल नहीं दिख रहे हैं। दरअसल थराली के कंपार्टमेंट नंबर 8-9 में पिछले 3 दिनों से जंगल धधक रहे हैं और धधकती आंग अभी तक शांत नहीं हो पाई है। 3 दिनों से जारी इस अग्नि में लाखों रुपए की वन संपदा यहां खाक हो गई है .वहीं कई गांव के चारा पत्ती ,एवं घास भी इस वना अग्नि की भेंट चढ़ गई है। लेकिन मंत्री और विभाग जागा नहीं आंखें मूंदे सोया है।

इन दिनों पूरे प्रदेश में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें वन्यजीवों का वनों से अटूट रिश्ता वनों में रहने वाले जीव जंतु एवं पक्षियों के लिए यही वन उनका घर है .तमाम कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में चलाए गए जागरूकता रैलियां निकाली गई लेकिन सप्ताह पूरे होने के बाद थराली विकासखंड के सुना गाँव के जंगलों में भीषण आग लगी है. जिसमें लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है। जंगलों में रहने वाले वन्य जीव जंतुओं पर जंगलों में आग लगने से संकट मंडरा रहा है. वन विभाग अभी तक आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है। बावजूद वन विभाग की टीम आग बुझाने नहीं पहुँची है।

Share This Article