highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: शव लेने नहीं आया कोई अपना, पुलिस ने निभाया फर्ज, किया अंतिम संस्कार

breaking uttrakhand newsऊधमसिंह नगर: कोसी नदी में पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और 72 घंटे के लिए पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। काफी प्रयासों के बाद भी कोई शव को लेने नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने मानवता का धर्म निभाते हुए मृतक का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया।

गत 19 अप्रैल को कोसी नदी में एक शव मिला था, जिसको लेकर काफी खोजबीन के बाद भी उनके अपने नहीं आ सके। बाजपुर कोतवाली की सुल्तानपुर पट्टी चैकी क्षेत्र के कोसी नदी में विगत दिनों एक शव दिखाई दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा। काफी खोजने के बाद भी कोई शव लेने नहीं आया। उसके बाद पुलिस ने ही इस शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Back to top button