देहरादून : उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत की अनदेखी उन्हीं का विभाग करता हुआ नजर आया. कई बार हरक सिंह रावत और वन विभाग के आला अफसरों के बीच मतभेद की बातें सामने आई हैं लेकिन एक बार फिर से हरक सिंह रावत की अनदेखी को लेकर मतभेद उजागर होते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने ही विभाग के कार्यक्रम में नहीं दिखे हरक
जी हां वन विभाग के तत्वाधान में राजपुर में होने वाले तीन दिवसीय ने चर फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है लेकिन शुभारंभ के अवसर पर वन मंत्री के न पहुंचने से सवाल खड़े होने लगे कि आखिर जिस कार्यक्रम को वन विभाग करवा रहा है उसमें ना तो वन मंत्री हरक सिंह रावत दिख रहे हैं और ना ही 3 दिनों तक चलने वाले आमंत्रण पत्र में हरक सिंह रावत का नाम है.
इस पर वन विभाग की प्रमुख संरक्षक जयराज का कहना है कि राजपुर की कमेटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसको कार्यक्रम में बुलाने का अधिकार राजपुर कमेटी के पास है. खास बात यह है कि कार्यक्रम में वन मंत्री के न पहुंचने के बाद ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।