भले ही केंद्र की सरकार ने तीन तलाक पर कानून बना दिया हो लेकिन तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उधम सिंंह नगर के जसपुर में सामने आया है। जहां एक बार फिर एक महिला को इन तीन शब्दों का शिकार होना पढ़ा है। जिसने इंसाफ के लिए कानून का सहारा लिया है और अपने पति पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
बहू सोनम से की दहेज की मांग, मना करने पर अरब से दिया फोन पर तलाक
जसपुर के मोहल्ला जटवारा छिपियान निवासी फिदा हुसैन ने 3 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सोनम परवीन का निकाह जसपुर के ग्राम रायपुर निवासी मोहम्मद नईम से किया था। शादी के कुछ समय बाद ही मोहम्मद नईम सऊदी अरब में काम करने के लिए चला गया था। जिसके बाद ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर सोनम परवीन को प्रताड़ित किया जाता था। जिसके बाद सोनम से सास, ससुर, जेठानी ओर नंदोई ने तीन लाख रुपये की मांग की। सोनम द्वारा पैसे देने से मना करने पर नंदोई शमशाद ने मो. नईम को सऊदी में फोन कर सोनम परवीन को तलाक देने की बात कही। जिसके बाद मो नईम ने 16 मई को अपनी पत्नी को फोन से तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद ससुरालियों ने सोनम को उसके मायके में भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में छोटी मोटी बातों पर ही अनबन होती रहती थी। साथ ही ससुरालियों द्वारा भी कई बार उनके पति को भड़काया जाता था। तलाक देने के बाद सोनम परवीन ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं जसपुर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुस्लिम महिला अधिकार संरक्षण अधिनियम 2018 धारा 3 ओर 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।