Champawathighlight

उत्तराखंड: गैस बुकिंग के लिए जारी किया नया नंबर, दो दिन से बंद

Breaking uttarakhand news

 

टनकपुर : इंडेन गैस सर्विस का ऑन लाईन बुकिंग का नया नंबर उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बन के रह गया. दो दिन से लोग गैस बुकिंग के लिए नए नंबर को डायल कर रहे है. लेकिन, नया नंबर स्विच ऑफ या कवरेज एरिये से बाहर बताता रहा. ऑनलाइन गैस बुकिंग के लिए 9012554411 पर कॉल करके गैस बुकिंग की जाती रही थी.

लेकिन, अब इंडेन गैस सर्विस ने गैस बुकिंग के लिए नया नम्बर 7718955555 जारी किया है, जिसमे बुकिंग होना तो दूर की बात, रिंग तक नही जा रही है. ये नंबर बार-बार आउट ऑफ कवरेज एरिया या स्विच ऑफ बता रहा है. इस संबंध में इंडेन गैस सर्विस की प्रबंधक का कहना है कि तकनीकी कारणों से आज ये नंबर काम नही कर रहा है. आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नही होगी. लेकिन, आज भी नंबर नहीं लगा. जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोग खासे परेशान हैं.

Back to top button