प्राथमिक स्कूल कठर्रा के शौचालय स्थिति ऐसी है कि छात्र-छात्राओं को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसका हाल अब किसी से छुपी नहीं है। टूटी, फूटी जर्जर शौचालय होने के कारण नौनिहाल खुले में शौच के लिए मजबूर हैं।
नौनिहाल ही आज खुले में शौच जाने को मजबूर है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि जिले भर में दनादल शौचालय निर्माण कराया गया है। इसके बादप भी यहां शौच के लिए खुले में जा रहे हैं। बच्चों की ओर जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके कारण अब संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं।।
Note:पहली तस्वीर गांव कठर्रा के प्राथमिक स्कूल के बाहर लगे बोर्ड की है। बोर्ड के अनुसार गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुका है।