- Advertisement -
हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शोक प्रकट करते हुए उनके और अपने राजनीतिक जीवन की जानकारी देते बताया कि इंदिरा हृदयेश के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के समय से राजनीति की। अजय भट्ट का कहना है कि उन्होंने इंदिरा ह्रदयेश के रूप में आज अपनी बड़ी बहन को खो दिया है।
उन्होंने बताया की नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश के साथ तो उनको कई बार विदेश यात्रा का भी मौका मिला। ऐसे में उनके साथ उनकी कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं। कांग्रेस सरकार में जब इंदिरा हृदयेश संसदीय कार्य मंत्री हुआ करती थीं, तब अजय भट्ट नेता प्रतिपक्ष होते थे। ऐसे में दोनों में काफी नजदीकियां थी, जिसको आज अजय भट्ट ने साझा किया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।