Dehradunhighlight

उत्तराखंड: 300 किलोमीटर कार चलाकर पहुंचा नैनीताल, पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा

Breaking uttarakhand newsनैनीताल: देशभर में लोग लाॅकडाउन के कारण जगह-जगह फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण करीब दो महीने से ससुराल में फंसी पत्नी और दो साल की बेटी से मिलने के लिए एक युवक हरियाणा से कार चलाकर नैनीताल पहुंचा। ससुरालवालों ने दामाद के लिए घर के दरवाजे तक नहीं खोले।युवक को दोस्त और ड्राइवर के साथ पूरी रात नैनीताल कोतवाली में काटनी पड़ी।

मामला गुरुवार का है। युवक पत्नी-बेटी और ससुराल के लोगों से मिले बिना ही फरीदाबाद लौट गया। फरीदाबाद निवासी यज्ञ कुमार की नैनीताल में ससुराल है। लॉकडाउन से पहले ही उनकी पत्नी और दो साल की बेटी नैनीताल आ गए थे। लॉकडाउन लागू होने के बाद दोनों यहीं रह रहे थे। बुधवार को यज्ञ प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद अपने एक दोस्त और ड्राइवर के साथ नैनीताल पहुंच गया।

300 किलोमीटर का सफर पूरा कर यज्ञ और उसका दोस्त नैैनीताल पहुंचे थे। ससुराल के लोगों ने यज्ञ को पहले ही फोन कर नैनीताल नहीं आने की सलाह दी थी, पर इसे दरकिनार कर यज्ञ नैनीताल पहुंच गया। इस बात से भड़के ससुरालियों ने यज्ञ को घर नहीं आने दिया।

गुरुवार सुबह यज्ञ को पत्नी और बेटी को लिए बगैर फरीदाबाद लौटना पड़ा। ससुराल में एन्ट्री नहीं मिलने पर यज्ञ अपने दोस्त और ड्राइवर के साथ सड़क किनारे कार में ही लेट गए। गश्त कर रहे मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान ने पूछताछ की। यज्ञ ने उन्हें आपबीती बताई तो पुलिस तीनों को कार समेत मल्लीताल कोतवाली ले आई।

Back to top button