Dehradun : उत्तराखंड : कपड़ों की दुकान में रहस्यमय ढंग से लगी आग, एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कपड़ों की दुकान में रहस्यमय ढंग से लगी आग, एक की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

विकासनगर: विकासनगर मुख्य बाजार में काॅलेज रोड़ पर एक कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक दुकान के पीछ मकान में रह रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। देरा रात हुई घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग कैसे लेगी, इसकी जानकारी अब तक नहीं गल पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुमित बजाज कॉलेज रोड पर दुकान और पीछे घर है।

दुकान उन्होंने किराए पर दी हुई है। जिसे मदीना बस्ती निवासी अजीम चलाते हैं। रविवार की रात को आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से लपटें उठती देखीं। जिसकी सूचना उन्होंने अजीम को दी। अजीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। किसी तरह दुकान का शटर खोला गया। दमकल और पुलिसकर्मी आग बुझाते हुए किसी तरह अंदर पहुंचे। जहां पीछे के हिस्से में स्थित एक कमरे में सुमित बजाज का बुरी तरह से झुलसा शव बरामद हुआ। पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकाला। सवाल यह है कि सुमित बजाज कमरे में कैसे पहुंचे।

Share This Article