Haridwarhighlight

उत्तराखंड: हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के थे अवैध संबंध, इसलिए मार डाला

aiims rishikesh

हरिद्वार: हरिद्वार में पुलिस ने राजकुमारी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाने में पत्रकार वार्ता कर बताया कि रोशनाबाद के आनेकी हेतमपुर गांव में किराए के मकान में रहने वाली राजकुमारी की उसके पति ने गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी।

चार महीने पहले राजकुमारी अपने पति को छोड़कर दोनों बच्चों के साथ हरिद्वार आ गई थी। उसे ढूंढता हुआ राजेश यहां पहुंचा था। पत्नी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर राजेश ने गले पर चापड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

पुलिस और एसओजी की टीम राजेश को लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। मामले में पुलिस ने टीमों का गठन किया हुआ था। जांच के दौरान मिले क्लू के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची और उसे पकड़ लाई

Back to top button