highlightNainital

उत्तराखंड : सफाई करने गए नगर निगम कर्मचारी की लाठी डंडों और चेन से पिटाई

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने गए नगर निगम के कर्मचारी को 3 लोगों ने जमकर मारा, जिसके बाद पीड़ित नगर निगम कर्मचारी राजेश ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले पर हल्द्वानी नगर निगम कर्मचारी राजेश का कहना है कि जब वह बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने के लिए गया था तो नईम नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ उसे लाठी-डंडे और चैन से बुरी तरह पीटा और उनके पूछने पर उसे पीटते रहे। कहा कि वो किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। आप देख सकते हैं कि कर्मचारी के शरीर में कितने घाव है। कर्मचारी ने थाने आकर मीडियो के सामने अपना दर्द बयां किया और घाव भी दिखाए।

वहीं इस पूरे मामले पर हल्द्वानी सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत मिली है, जांच कर इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button