highlightNainital

उत्तराखंड : सांसद अजय भट्ट का बयान, बलूनी की मुहिम की तारीफ

ajay bhatt

 

हल्द्वानी: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बताया की जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा होने वाला है, लिहाजा भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं में बेहद उत्सुकता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जब किसी प्रदेश में जाते हैं, तो वह उस प्रदेश के संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण पल होते हैं.

2022 में उत्तराखंड में भी चुनाव हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के साथ ही पूरा संगठन चुनावी मोड में आ जाएगा. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने और संगठन के क्रियाकलापों तथा बूथ गठन की जानकारियों तक की समीक्षा की जाएगी.

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इगास पर्व अपने गांव में मनाने की पहल का स्वागत करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि गढ़वाल में ईगास और कुमाऊं में बूढ़ी दिवाली लोगों को घर पर ही मनानी चाहिए. हम भी हमेशा अपने घर जाकर मनाते हैं, जिससे कि हमारी पौराणिक संस्कृति हमारे आने वाली पीढ़ी तक हस्तांतरित हो सके. इसलिए यह बेहद सराहनीय पहल है.

Back to top button