Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस दिन तक दस्तक दे सकता है मानसून, जानें कैसा रहेगा मौसम

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से काफी ताममान में तेजी से इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। माना जा रहा है कि राज्य में माॅनसून 20 जून के बाद से दस्तक दे सकता है। प्रदेश में 15 जून के बाद बारिश में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अलर्ट जारी होते ही प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के तहसीलों तक फोर्स तैनात किया जा रहा हैं। देवभूमि के पर्वतीय जिलों में प्रशासन समेत एसडीआरएफ फोर्स अलर्ट मोड पर हैं। एनएच, पीडब्ल्यूडी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य के आंतरिक मार्गों पर नजर बनाई जाएगी ताकि बारिश के बाद होने वाले भूस्खलन से सड़क मार्ग में यातायात बाधित न हो सकें।

Back to top button