Dehradunhighlight

उत्तराखंड: फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

aiims rishikesh

देहरादून: राज्य में मानसून इस भले ही समय से पहले प्रवेश कर गया था, लेकिन मानसून में जिस तरह की बारिश का अनुमान था, उतनी बारिश फिलहाल हुई नहीं है। कई ऐसे पहाड़ी इलाके हैं, जहां सूखे जैसे हालात हो गए थे। लेकिन, राज्य में मानसून के एब बार फिर सक्रिय होने के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का ऐसा कहना है।

वहीं, मानसून फिर सक्रिय होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम विज्ञानियों ने बारिश की संभावना जताई है। आज राज्य में राजधानी देहराून समेत ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद हो गया हो गया है। यमुनोत्री धाम सहित यमुनाघाटी में रविवार रात से हो रही लगातार बारिश यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा बोल्डर आने से बंद हो गया है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी दून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई गई है राज्य के बाकी सभी जिलों में गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने के साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मानसून के सक्रिय होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है।

Back to top button