हरिद्वार : कोरोना वायरस के चलते ना केवल आम आदमी बल्कि अब वीआईपी भी खुद को घरों में कैद कर रहे हैं। बात करें हरिद्वार की तो यहां से हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द इन दिनों अपने घर में ही अपना पूरा समय बिता रहे हैं। घर पर ही वे अपना बागवानी औऱ स्वाध्याय में व्यतीत कर रहे हैं।
वहीं लोगों की समस्याएं केवल फोन पर ही चुनकर उनका निस्तारण करने में लगे हैं। कोरोना के कहर ने जहां आम आदमी को परेशान कर रखा है। वहीं खास भी इससे परेशान हैं और अपने घर से ही अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। घर के प्रांगण में विधायक यतीश्वरानन्द ने खुद को कैद किया हुआ है और अपना पूरा दिन घर पर ही बिता रहे हैं। विधायक के अनुसार पीएम मोदी की सलाह पर वह अमल कर रहे हैं और लोगों से भी इस बात की अपील है कि वे खुद को घरों में कैद रखें और सामाजिक दूरी बनाए रहे।
उत्तराखंड : लॉकडाउन में ऐसे टाइम पास कर रहे विधायक
