Big NewsDehradun

उत्तराखंड : विधायक बोले मैं भी बनना चाहता हूं मंत्री, मैंने CM को हराया है…देखें VIDEO

https://youtu.be/ghLdiQnFsB4

देहरादून : मंत्री मंडल विस्तार पर फैसला लेने का निर्णय CM पर छोड़े जाने के बाद अब विधायक लाॅबिंग करने में जुट गए हैं। विधायकों के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। ताजा बयान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का है। विधायक ने मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल के तीन पद खाली हैं। मंत्री पदों को जल्द भरा जाना चाहिए।

विधायक राजेश शुक्ला ने सीधेतौर पर तो नहीं, लेकिन यह दावा जरूर किया है कि मंत्री कौन नहीं बनना चाहेगा। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव में तत्कालीन CM मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया है। मैं भी मंत्री बनना चाहता हूं। साथ ही कहा कि पार्टी का अपना सिस्टम है। हाईकमान को ही निर्णय लेना है।

साथ ही कहा कि अगर मंत्री पदों को भरा जाता है, तो उससे राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री पदों को खाली नहीं रखा जाना चाहिए। अगर तीन मंत्री बन गए होते, तो वह भी अच्दा प्रदर्शन करते। उन्होंने कहा कि अगर अब भी पदों को भरा जाता है, तब भी नये मंत्रियों के पास बहुत कुछ करने का समय है।

Back to top button