Dehradunhighlight

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15 अगस्त को भी हो सकती है बारिश

aiims rishikesh

देहरादून: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी पांच दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछारें और कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना है।

मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 15 अगस्त के दिन बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में बारिश स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में खलल डाल सकती है। 13, 14 और 15 अगस्त को भी कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दून में भी 15 अगस्त तक बारिश के दो से तीन दौर तक चल सकते हैं। बाकी समय आसमान बादलों से आच्छादित रहेगा। वहीं बुधवार को दून में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 24 तक रहा।

Back to top button